बलौदाबाजार/जशपुर. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने नामांकन रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया. भाजपा ने बलौदाबाजार में नामांकन के बाद आमसभा का आयोजन किया, जिसमें भाजपा के केन्द्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली सहित जनप्रतिनिधि व भाजपा के तीनों विधानसभा बलौदाबाजार, कसडोल, भाटापारा के प्रत्याशी टंकराम वर्मा, धनीराम धीवर व शिवरतन शर्मा शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. वहीं जशपुर में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.
रामेश्वर तेली ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जिसने केवल घोटाला, भ्रष्टाचार और गरीबों का हक छिनने का काम किया है. केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों को घर बनाने पैसा दिया तो इन्होंने उसे रोक दिया. कोयला में घोटाला, कोरोना काल में चांवल घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी, गौठान निर्माण में घोटाला, ऐसे बहुत से घोटाले हैं, जिसकी लम्बी फेहरिस्त है कि खत्म नहीं होगी. यदि इन घोटालों से निकलना है, छत्तीसगढ़ के गरीबों को बढिया घर बनवाना है तो आने वाले 17 नवंबर को भाजपा के कमल निशान में बटन दबाना पड़ेगा. जब छत्तीसगढ़ में डबल इंजन मतलब केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो विकास तेजी से होगा.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में इतने मुद्दे हैं कि जनता उब चुकी है. घोटालों, भ्रष्टाचार से आम नागरिक से लेकर कर्मचारी तक परेशान हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. संविदा कर्मचारियों का शोषण हो रहा है. ऐसे में सबने ठाना है कि कांग्रेस सरकार को भगाना है. आज जिस हिसाब से जनता उमड़ी है, इसे देखकर लग रहा है कि कांग्रेस सरकार की वापसी तय है.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि हम बलौदाबाजार भाटापारा जिले के तीनों विधानसभा जीत रहे हैं और छत्तीसगढ़ में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे. छत्तीसगढ़ पुनः विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा. बलौदाबाजार विधानसभा प्रत्याशी टंकराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पांच वर्ष के कार्यकाल में जिले का विकास रूक गया. सड़क दिखाई नहीं दे रही, सीमेंट संयंत्रों की मनमानी चल रही. बेरोजगार परेशान हैं और इसी सबसे छुटकारा पाने जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को वोट देंगे और सरकार बनाएंगे.
सरकार की दलाली करना बंद कर दें अफसर : रमन सिंह
दूसरे चरण के चुनाव में नामांकन भरने के अंतिम दिन पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह हेलीकाप्टर से जशपुर पहुंचे. बलराम मंच में हुई आमसभा में रमन सिंह भारी भीड़ देखकर खुश हुए और जशपुर की तीनों सीट पर भाजपा की जीत होने का दावा किया. सभा को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. रमन सिंह ने कथित घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि 7 नवंबर को फ्री हो जाऊंगा, फिर जशपुर में खूब घूमूंगा. सरकारी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की दलाली करना बंद कर दें. बता दें कि आमसभा में कुनकुरी सीट से प्रत्याशी पूर्व सांसद विष्णुदेव साय के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा भीड़ लेकर पहुंचे थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक