Union Minister of State Ravneet Bittu: गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए पंजाब के मुक्तसर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किसानों की तुलना तालिबान से की. किसानों पर निशाना साधते हुए बिट्टू ने कहा कि ये किसान नहीं बल्कि कुछ किसान नेता हैं जो राज्य में भाजपा का विरोध कर रहे हैं. बता दें कि पंजाब की चार विधानसभा सीटों गिद्दड़बाहा, बर्नाला, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पर 20 नवंबर को मतदान होना है.

इस दौरान बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस के नेता ही किसानों को भेजते हैं. बड़े किसान नेताओं की जमीनों की जांच की जाएगी. उपचुनाव के बाद बात करेंगे कि जब वे किसान थे, तब उनके पास कितनी जमीन थी और नेता बनने के बाद अब उनके पास कितनी जमीन है.

धरना देने वाले किसान नेताओं को चेतावनी देते हुए बिट्टू ने कहा कि उपचुनावों के बाद उनकी संपत्तियों की जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह जांच किसान नेता बनने के बाद की उनकी संपत्तियों की होगी.

Union Minister of State Ravneet Bittu: किसानों की तुलना तालिबान से की

बिट्टू ने कहा कि किसान नेता खुद कमीशन एजेंट और शेलर मालिक बन गए हैं और अब पंजाब में खाद की गाड़ियों को लूट रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये किसान नेता खाद लाने वाली गाड़ियों को लूट रहे हैं और इन्हें तालिबानी करार दिया. बिट्टू ने यह भी कहा कि सिर्फ कुछ किसान नेता ही भाजपा का विरोध कर रहे हैं, बाकी किसान भाजपा के पक्ष में हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के किसान नेता सर्वण सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की जांच होनी चाहिए. वे किसान नेताओं को तालिबानी कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की जांच करने से किसने रोका है? वे जब चाहें जांच कर सकते हैं. हम डरते नहीं हैं. चुनाव के बाद की बात छोड़िए, चुनाव के बीच में ही जांच होनी चाहिए.