नितिन नामदेव, रायपुर. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. आप सब जानते हैं कि, 2018 के चुनाव में 36 घोषणा पत्र को लेकर यह जनता के सामने बहुत बड़ा झूठ बोलकर सरकार बना लिए थे, लेकिन इनके साढ़े 4 साल बीत गए घोषणा पूरी नहीं हो पाई है. इसके साथ-साथ भारत सरकार कई मंत्रालयों विभागों के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के लिए जो राशि भेजती है, पूरी राशि का जन बंदरबांट हो रहा है.

आगे उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर 2022 में रोजगार मेला की माध्यम से देश के नौजवानों को 10 लाख नौकरी 1 साल में देने की बात कही थी. 70 हजार नियुक्ति पत्र आज दिए गए, जिसमें छत्तीसगढ़ के 184 युवाओं को हमने सरकारी नियुक्ति पत्र दिया है. सभी को शुभकामनाएं.

साथ ही यह भी कहा कि, हमारे मंत्रालय विभाग में जो खाली पद है, जब तक वह भर नहीं जाते तब तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी.
इसके साथ-साथ हमारी बहुत सारी संस्थाएं हैं. स्कूल, कॉलेज, आश्रम और बहुत सारी संस्थाएं हैं. अनेक मंत्रालयों के प्रारंभ होते रहते हैं, जितने भी अधिकारी कर्मचारी की जरूरत होगी, तब तक यह अभियान चलता रहेगा. इसके साथ-साथ स्वरोजगार में भी युवाओं को शामिल करना चाहेंगे.

मंत्री रेणुका सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के फेस पर बात करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के पास फेस की कोई कमी नहीं है. अभी आचार संहिता लगने दीजिए उसके बाद वह फेस सामने आएगा. कमल हमारा चिन्ह है, कमल के माध्यम से चुनाव लड़ेंगे.

धर्मांतरण को लेकर उन्होंने कहा, देश की आजादी के बाद 1952 में जब पहला चुनाव हुआ, कांग्रेस की सरकार बनी. तब से लेकर लगातार जब भी उनकी सरकारी रही, हर जगह उन्होंने केवल और केवल झूठ के बल पर सरकार बनाई है. सरकार चलाते रहे हैं, मैं गवाह हूं मेरे क्षेत्र में एक धर्मांतरण कम हो रहा था, पुलिस ने उन्हें परमिशन दिया था, पुलिस की सुरक्षा में वहां धर्मांतरण हो रहा था, सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है.