नई दिल्ली- केंद्र सरकार में जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहले कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर जांच करवाया, जिसमें रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. बता दें कि इस वक्त वह दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित छत्तीसगढ़ भवन में ठहरी हुई हैं, जहां कई दूसरे सांसद रह रहे हैं. संक्रमण की खबर सामने आने के बाद अन्य लोगों में दहशत की स्थिति भी बन गई है.
गौरतलब है कि संसद सत्र शुरू होने के दो दिन पहले देशभर के सांसदों को दिल्ली पहुंचने कहा गया था, जिससे सभी के कोरोना संक्रमण की जांच की जा सके. इस जांच के दौरान ही छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित निकलीं. उन्होंने अपने आप को छत्तीसगढ़ भवन के कमरे में ही क्वारंटाइन कर लिया है.
संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहलें कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर मैंने कोविड टेस्ट करवाया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी. डॉक्टर्स कि सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूँ.
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) September 15, 2020
रेणुका सिंह के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद से छत्तीसगढ़ भवन में दूसरे सांसद समेत वहां कार्यरत स्टाॅफ दहशत में आ गए हैं. वहां मौजूद एक सूत्र के मुताबिक लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि ऐसे हालात में मंत्री को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल हो जाना चाहिए. हालांकि मंत्री के स्टाॅफ ने यह जानकारी दी है कि जल्द ही रेणुका सिंह को एम्स में दाखिल कराया जाएगा. केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ उनके पीए की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.