रेणु अग्रवाल, धार। मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री बनी सावित्री ठाकुर कल धार पहुंचेंगी। केंद्रीय राज्यमंत्री की शपथ लेने के बाद उनका पहली बार आगमन हो रहा है। इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत की तैयारी की है। प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, विधायक उषा ठाकुर सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर दिल्ली से सुबह 10:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। जहां कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया और तुलसी सिलावट सहित वरिष्ठ नेता अगवानी करेंगे। सुबह 11 बजे पिगडंबर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महू किशनगंज आंगनबाड़ी का निरीक्षण करेंगी।
Amarwara By-Election: बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया, इन्हें दिया टिकट
दोपहर 12:30 पर महू में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा व पातालपानी में टंट्या मामा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो करेंगी। इसके बाद एक विशाल रोड शो होगा, जिसका मिलन महल कार्यक्रम स्थल पर सम्मान समारोह के साथ समापन होगा। वहीं 15 जून को सुबह केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री बदनावर के लिए प्रस्थान करेगी। जहां वे स्थानीय चंद्रलीला पैलेस में पौधारोपण, रक्तदान शिविर और नवनिर्वाचित सांसद के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक