लखनऊ. आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का तीसरा और अंतिम दिवस है. आज रविवार को यूपीजीआईएस के तहत भारद्वाज हैंगर-3 में भारत सरकार के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल शामिल हुए. इस दौरान पीयूष गोयल ने प्रदेश में निवेश करने वाले निवेशकों और प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि यूपी और केंद्र की सरकारें मिलकर उनकी सेवा करती रहेंगी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 में जब उत्तर प्रदेश का चुनाव चल रहा था, तो यहां का मैनिफेस्टो तैयार करने की चुनौती थी. भाजपा की एक टीम ने पूरे प्रदेश का दौरा किया और पाया कि लोग त्रस्त हैं. गरीबी, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था बड़ी समस्या है. उन्होंने ने कहा कि जब हमने मैनिफेस्टो तैयार किया तो बजट कई गुना ज्यादा जा रहा था. तब गृहमंत्री अमित शाह ने एक बात कही थी कि सिर्फ तीन चीजों पर काम करना है. पहला भूमाफिया, दूसरा खनन माफिया और तीसरा लिकर माफिया को खत्म कर दिया तो न पैसे की कमी होगी और न ही निवेश की.

इसे भी पढ़ें- स्कूल प्रबंधक ने दो छात्राओं की बेरहमी से की पिटाई, किया अपशब्दों का प्रयोग

पीयूष गोयल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन तीनों माफिया के साम्राज्य को खत्म कर प्रदेश में बदलाव की जो बयार चलाई है वो यकीन दिलाती है कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों और उद्यमियों का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आकर अहसास हो रहा है कि यहां विकास की लहर बह रही है. योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चल पड़ा है. कोई ताकत इसे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. ये योगी जी का मार्गदर्शन ही है कि एक्साइज विभाग का जो राजस्व 6 साल पहले तक 14 हजार करोड़ रहता था वो बढ़कर 42 हजार करोड़ पर पहुंच रहा है.

इसे भी पढ़ें- कोर्ट परिसर से भागा गैंगरेप का आरोपी, एसपी ने प्रभारी एसओ को किया निलंबित

केंद्रीय मंत्री ने योगी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि प्रक्रिया सरल हो, कानून व्यवस्था दुरुस्त हो तो निवेश आता है, यह योगी जी ने साबित किया है। भारत सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रेटिंग जारी करती है, जिसमें उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया की रैंकिंग में भी यूपी एस्पायरिंग और एमर्जिंग इकोसिस्टम के बाद अब लीडर बन चुका है. 6 साल में यहां 8 हजार से ज्यादा स्टार्टअप खुल चुके हैं. नए-नए आइडियाज आ रहे हैं. स्टार्टअप के जरिए लिथियम के विकल्प पर काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सामाजिक कुरीतियों की वजह से जब नहीं मिला बुजुर्ग महिला के शव को कांधा तब मिसाल बनी वर्दी, पूरे रीति-रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार…