इमरान खान, खंडवा। भारत सरकार के नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी आज शनिवार को खंडवा पहुंचे। खंडवा के एखंड स्थित ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में स्थापित सोलर फ्लोटिंग प्लांट का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री के साथ मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं खंडवा सांसद भी मौजूद रहे। मंत्री ने 12 एकड़ में फैले इस सोलर फ्लोटिंग प्लांट के सभी तीनों यूनिट का निरीक्षण किया।
READ MORE: थोड़ा तो सीरियस हो जाइए कैलाश विजयवर्गीय जी! यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर वीडी शर्मा कर रहे थे गंभीर चर्चा, इधर अंगड़ाई और झपकी लेते रहे कैबिनेट मंत्री, Video वायरल
मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। देश के उन हिस्से में जहां पर भी डैम है, वहां पर इस तरह का प्रयोग किया जा सकता है। ओंकारेश्वर आकर यहां पर अध्ययन करना पड़ेगा की कि किस तरह से ओंकारेश्वर में 278 मेगावाट बिजली बनाकर इतिहास रच दिया है। 2030 तक हमारा लक्ष्य 500 गीगा वाट लक्ष्य है। वहीं 2047 तक 800 गीगा वाट हमारा लक्ष्य है।
READ MORE: ‘जो हमारा है वो हमारे पास होना चाहिए’, शंकराचार्य स्वामी सदानंद बोले- देवालयों को खंडित कर मस्जिद का किया गया निर्माण
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के युवा साइंटिस्ट की ग्रीन एनर्जी को लेकर एक सोच विकसित हो रही है और उन्हें यह लगता है कि यदि वे अपना आइडिया लेकर पीएम मोदी के पास जाएंगे तो उन्हें अवसर भी मिलेगा। अब आने वाले समय में युवाओं की इस सोच से बहुत बड़े परिवर्तन आने वाले है। मंत्री ने ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान ओंकारेश्वर का दर्शन पूजन भी किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक