भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कई नाम चल रहे हैं. जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल है. अब एमपी में बदलाव की सियासी अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. जिससे राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं.

दरअसल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर मुलाकात को अहम माना जा रहा है. प्रहलाद ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि संवाद और संम्पर्क @BJP4India की पुरानी परम्परा है. उसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda से भेंट में उनके द्वारा प्राप्त दूरदर्शी मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करता हूँ.

मां बगलामुखी के दर पर BJP राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे: दर्शन-पूजन के साथ किया विशेष हवन अनुष्ठान, महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक पर बोलने से किया इनकार

बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य इकाइयों के संगठन में बदलाव करना शुरू कर दिया है. झारखंड, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए गए है. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऐसी अटकलें हैं कि बीजेपी यहां भी प्रदेश अध्यक्ष बदल सकता है.

BJP के साथ आदिवासी समुदाय! केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बोले- 2018 में कांग्रेस ने झूठे वादे और प्रलोभन देकर हासिल किए थे वोट

मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नामों की चर्चा चल रही है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी उन नामों में से एक हैं, जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा है. चर्चा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी कैबिनेट फेरबदल में प्रहलाद सिंह पटेल को केंद्र सरकार से मुक्त कर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंप सकते हैं. हालांकि अभी ये सिर्फ अटकलें ही हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus