शब्बीर अहमद, भोपाल। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुकव्रार को हुई हिट एंड रन मामले (hit and run cases) को राजनीति गरमा गई है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए हादसा करने के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel ) ने पलटवार किया है।

भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Chhattisgarh Home Minister Tamradhwaj Sahu) का ये बयान गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय बयान है। ऐसी शब्दावली का प्रयोग किसी भी सरकार के मंत्री को नहीं करना चाहिए। भूगोल की रेखाएं इतनी सशक्त नहीं है कि मानवता को कुचल सकें।

दरअसल मामले को लेकर छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है। घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस बार मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हादसे में मारे गए लोगों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है। गाड़ी और गांजा तस्कर मध्यप्रदेश के थे। रमन सिंह और धरमलाल कौशिक शिवराज से एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाएं।

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पत्थलगांव की घटना राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश हो सकती है। साजिश की आशंका को लेकर भी जांच होगी। MP के CM शिवराज सिंह 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दें। गाड़ी और गांजा तस्कर मध्यप्रदेश के थे।

बता दें कि कल दुर्गा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने 15 से अधिक लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में 1 की मौत हो गई थी और 12 से अधिक घायल हो गए थे। इस घटना में मारे गए लोगों को प्रदेश सरकार ने 50 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।