आकिब खान, दमोह। बुंदलेखंड को पहले भूखा नंगा कहा जाता था, लेकिन अब 2024 तक हर घर में पानी पहुंचेगा। यह बात केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल ने कही है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार जल मिशन पर कॉन्फ्रेंस (Conference) हो रही है। वाटर विजन 2047 (Water Vision 2047) सम्मेलन देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल आज हटा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित श्याम सुंदर दुबे के निवास पर पहुंचकर साल श्रीफल से दुबेजी का सम्मान किया और कबीर सम्मान के लिए चुने जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

गोविंद सिंह ने की ‘भू-अधिकार योजना’ की तारीफ: BJP MLA ने कहा- नेता प्रतिपक्ष का बयान बताता है कि CM शिवराज के कार्यकाल में हो रहा अच्छा काम

बता दें कि पंडित श्याम सुंदर दुबे जी को साहित्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के सर्वोच्च कबीर सम्मान (MP Kabir Award) के लिए नामांकित किया गया। जिन्हें आगामी 13 फरवरी को भारत भवन भोपाल में यह सम्मान प्राप्त होगा। वरिष्ठ साहित्यकार और उपकाशी हटा के गौरव दुबे जी ने प्रहलाद पटेल को अपनी रचनाएं भारत की नदियां, लोक में जल, आदि पुस्तके भेंट की।

इस दौरान बुंदेलखंड की जल समस्या से निपटने के लिए उन्होंने कहा कि अब कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे प्रश्नों को अब बदल दीजिए, बुंदेलखंड को पहले नंगा भूखा कहा जाता था। लेकिन अब 2024 तक एक भी घर ऐसा नहीं होगा जहां पाइप लाइन के द्वारा पानी न पहुंचे। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की ओर से आग्रह करते हुए कहा भोपाल में उसी को लेकर देश का पहला सेमिनार आयोजित हो रहा है। हमने चुनौतियों को देखा और सफलताओं को भी देखा है। हमने शौचालय बना दिये, हर घर में पानी पहुंचा दिया।

MP में CD पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने BJP प्रदेशाध्यक्ष का चैलेंज किया स्वीकार, कहा- घर आओ फिर दिखाता हूं सीडी, VD शर्मा बोले- ये कोई बच्चों का खेल नहीं, चारित्रिक आरोप लगाना गलत

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने देश में पहली बार हो रही कॉन्फ्रेंस को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि जल्द ही जल संकट से निजात मिलेगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देश की जल समस्याओं को दूर करने के लिए वाटर विजन वर्ष 2047 की अहम बैठक रखी गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus