कुंदन कुमार/पटना. केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल आज शनिवार (15 फरवरी) को पटना में बातचीत के दौरान जब मीडिया ने उनसे यह सवाल पूछा कि आखिर नीतीश कुमार की इतनी अहमियत क्यों है? इसपर उन्होंने विपक्ष पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि, विपक्ष नीतीश कुमार को फिर इंडिया गठबंधन या महागठबंधन में बुलाने की लगातार कोशिश करता रहता है, लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं होगी. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता है कि बिहार के विकास के लिए निश्चित तौर पर वह काम कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री जिस तरीके से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। ये देखकर के निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि विपक्ष का प्रयास कभी सफल होने वाला नहीं है।
‘भागलपुर में विकास का नया आयाम लिखेंगे प्रधानमंत्री’
वहींं, उन्होंने प्रधानमंत्री के 24 फरवरी को प्रस्तावित बिहार दौरे पर कहा कि, निश्चित तौर पर भागलपुर में प्रधानमंत्री विकास का एक नया आयाम लिखेंगे। सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने पर कांग्रेस के द्वारा विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि, अरे छोड़िए…जो लोग खुद परिवारवाद से घिरे हैं. वह क्या बोलेंगे? नीतीश कुमार के बेटे के बारे में कुछ बोल पाना निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए शोभनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि, कौन राजनीति में आता नहीं आता है, यह तो बड़ी बात है. लेकिन नीतीश कुमार के बेटे आ रहे हैं, तो इसका विरोध क्यों हो रहा है?
ट्रंप और मोदी की मुलाकात पर कही ये बात
बीजेपी के मंत्रियों की केंद्रीय बजट को लेकर परियोजनाओं को लेकर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर उन्होंने कहा कि, यह बड़ी बात है, सभी लोग जाकर केंद्र की योजना बजट में क्या-क्या मिला है उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री के मुलाकात पर उन्होंने कहा कि, निश्चित तौर पर यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण है और कहीं ना कहीं इससे दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे रिश्ते जो हैं और भी अच्छे होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें