Delhi Assembly Election 2025: NDA की सहयोगी दल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी का दिल्ली चुनाव में एंट्री हो गई है. रामदास अठावले (Ramdas Athawale) की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) दिल्ली की 15 विधानसभा सीटों में अपना किस्मत आजमाने जा रही है. RPI(A) ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
बता दें कि पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) केंद्र की एनडीए सरकार की सहयोगी दल है. केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली विधानसभा की 15 सीटों के कैंडिडेट के नाम पर मुहर लगा दी है. पार्टी ने शनिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की है.
इनमें दिल्ली की तुगलकाबाद, बदरपुर, चांदनी चौक, पालम, नई दिल्ली, लक्ष्मी नगर, नरेला, संगम विहार, सदर बाजार, मालवीय नगर, सुल्तानपुर माजरी, कोंडली, तिमारपुर, मटियाला महल और पटपड़गंज सीट शामिल है. आरपीआई(ए) ने चार महिलाओं को भी चुनावी मैदान में उतारा है.
देखें आरपीआई (ए) प्रत्याशियों का लिस्ट
- संगम विहार से तजिंदर सिंह
- सरदर बाजार से मनीषा
- मालवीय नगर से राम नरेश निशाद
- तुगलकाबाद से मंजूर अली
- बदरपुर से हर्षित त्यागी
- चांदनी चौक से सचिन गुप्ता
- मटियाला महल से मनोज कश्यप
- सुल्तानपुर माजरी (एससी) से लक्ष्मी
- कोंडली (एससी) से आशा कांबले
- तिमारपुर से दीपक चावला
- पालम से वीरेंद्र तिवारी
- नई दिल्ली से शुभी सक्सेना
- पटपड़गंज से रणजीत
- लक्ष्मी नगर से विजय पाल सिंह
- नरेला से कन्हैया
आरपीआई(ए) ने जिन 4 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है. उनमें नई दिल्ली सीट भी शामिल है. पार्टी ने यहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रवेश वर्मा के खिलाफ शुभी सक्सेना को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस से इस सीट पर संदीप दीक्षित को अपना प्रत्याशी बनाया है.
AAP ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- प्रवेश वर्मा ने अपना पता देकर बनवाया फर्जी वोटर ID
त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि तीन दिन बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजें आएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार है. दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है लेकिन कुछ अन्य क्षेत्रीय दलें भी अपना किस्मत आजमातें नजर आ रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक