फतेहपुर. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज फतेहपुर पहुंची. जहां निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की अखिलेश यादव के खुद गिरेबान में झांककर देखना चाहिए, क्योंकि अतीक अहमद उनके पार्टी के सांसद रहे हैं. उनको पीड़ा होगी ही. जितने भी हो चाहे अतीक हो या मुख्तार हो. सभी इन्ही के बनाए हुए हैं.

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पूर्वांचल की जनता पूरी तरह परेशान थी. सरेआम वकील उमेश की हत्या हो गई. यह अखिलेश यादव को नहीं दिखा. पूरे घटनाक्रम की मास्टरमाइंड शाइस्ता है उन्हें आगे 2024 का चुनाव दिख रहा, क्योंकि उन्हें वोट बैंक दिखता है जनता का दर्द नहीं.

शिवपाल यादव द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शायद मुझे लगता है कि पुलिस वालों को याद होगा, बोनट में बांधकर सीओ को घसीटा गया था. उस समय शिवपाल मंत्री थे, उनके सरकार में कोई नहीं बचा था और अभी देख लीजिए गौरीगंज में उनके विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी के पति को सरेआम थाने में गुंडागर्दी की. अभी तो इनकी सरकार भी नहीं है.

केंद्रीय मंत्री ने ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी के बयान से खतरा हो सकता है क्योंकि उनके बयान जोड़ने वाले नहीं तोड़ने वाले होते हैं. हमारी सरकार ने दोनों समाज के लोगों को सामान हक दिया है. खतरा ओवैसी को हो सकता है. जितना प्रतिबंध उनकी समाज की महिलाओं के साथ लगाया गया कि महिलाएं बुरके में रहें. यह साड़ी में रहे सबकी मर्यादा अलग-अलग होती है. ट्रिपल तलाक के बारे में कभी ओवैसी ने नहीं बोला. महिलाएं सड़क पर छोड़ दी जाती हैं, ओवैसी इस पर नहीं बोलेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें