कमल वर्मा, ग्वालियर/परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले देश का 7वां रीजनल पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। जिसकी लागत करीब 111 करोड़ रुपये है। देश में डाक विभाग के अंतर्गत 6 पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर्स संचालित हैं। वड़ोदरा, सहारनपुर, मैसूर, गुवाहाटी, मदुरै और दरभंगा, जहां हर वर्ष लगभग 18,000 डाककर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका शिलान्यास होगा।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चार दिवसीय ग्वालियर संभाग दौरे पर रहे। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पानीपत का युद्ध मकर संक्रांति के दिवस पर 14 जनवरी 1761 हुआ। जहां मराठाओं की फौज मां भारती की सेवा में अपने जीवन का बलिदान दिया। पठान अहमद शाह अब्दाली और रोहिल्ला अजीदुमुल्ला के समक्ष एक लाख की फौज ने 10 लाख की फौज का सामना किया था और अगर उस दिन रात्रि को वर्षा न होती तो फिर हमारे गले और बारूद अफगान और रोहिल्ला को बर्बाद कर देते लेकिन उस दिन हमारे सभी सेनापति पेशवा के भांजे सदा शिव भाव इसका नेतृत्व कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: कृषक कल्याण वर्ष 2026: सीएम डॉ मोहन बोले- यह पहल केवल एक सरकारी घोषणा नहीं, बल्कि प्रदेश की कृषि व्यवस्था को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम है

एक साथ मां भारती के लिए जीवन बलिदान किया…

उन्होंने आगे कहा कि सिंधिया परिवार के 16 चिरंजीवी एक साथ मां भारती के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया। महाराज जी महाराज केवल एक बचे थे जो लहूलुहान युद्ध भूमि में एक किश्ती ने उन्हें पहचान लिया उनका पैर कटा हुआ था और एक अपंग व्यक्ति ने उठाकर उनकी देखरेख की और 10 साल में फिर से सेना खड़ी कर पठानों और अहमद शाह अब्दाली और नाजुदुल्लाह के विरुद्ध जंग छेड़कर उसका बदला लिया।

सिंधिया ने बताया कि 10 फरवरी 1771 महाराज ने लाल किले पर शाह आलम द्वितीय को कैद कर भगवा झंडा फहराया था। आज उन सभी बलिदान को मैं नमन करता हूं। मैं स्वयं पानीपत गया हूं। काला आम स्वरूप एक जगह को रेखांकित किया है। काला आम इसलिए क्योंकि आम का पेड़ खून से काला हो गया था। सभी बलिदान कार्यों का उन सबको नमन करता हूं और भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए मेरे पूर्वज 16 की 16 जिनके सिर काटे गए और बरछी में डाले गए सबके समस्त मैं नतमस्तक होता हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अग्रसर हो रहा है। विश्व स्तर पर भारत की संस्कृति भारत की आध्यात्मिक शक्ति और आर्थिक शक्ति तीनों मिलकर वसुदेव कुटुंबकम की सोच के साथ भारत अग्रसर हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में ‘स्ट्रीट वॉल पेंटिंग’ प्रतियोगिता: युवाओं ने दीवार पर चित्र बनाकर दिया संदेश, बीते दिनों महिलाओं की योग मुद्रा वाली तस्वीरों के साथ हुई थी नीच हरकत

एमपी समेत तीन राज्यों को मिलेगा फायदा

इससे पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी दौरे के दौरान भी पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश में डाक विभाग के अंतर्गत 6 पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर्स संचालित हैं। सहारनपुर, वड़ोदरा, मैसूर, गुवाहाटी, मदुरै और दरभंगा, जहां हर वर्ष लगभग 18,000 डाककर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। अब 7वां रीजनल पोस्टल ट्रेंनिग सेंटर्स शिवपुरी में 111 करोड़ की लागत से खोला जाएगा। ज्योतिरादित्य ने कहा कि यह पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर्स मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के डाककर्मियों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करेगा। इस प्रशिक्षण केंद्र में एक समय में लगभग 250 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और प्रति वर्ष लगभग 1,800 से अधिक कर्मियों को आधुनिक, डिजिटल और सेवा-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H