दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के कश्मीर को लेकर विवादित बयान के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सिंधिया ने कांग्रेस के हाईकमान पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को छोड़ देना कांग्रेस की गंभीर भूल होगी.
इसे भी पढ़ें : खबर का असर : OBC आरक्षण को लेकर में महाधिवक्ता ने अपने अभिमत में किया बदलाव, अब 27% के हिसाब से होगी भर्ती
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा, ”जम्मू कश्मीर को लेकर पंजाब कांग्रेस के नेताओं की निंदनीय टिप्पणियों पर कांग्रेस हाई कमान की चुप्पी इन राष्ट्र विरोधी बयानों के साथ उनकी मिलीभगत दर्शाती है. ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्र की भावनाओं और हमारे सैनिकों के संघर्ष और बलिदान के प्रति उनके मन में कोई आदर नहीं है.”
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी मोखा की जमानत याचिका की खारिज, कहा- महामारी में नकली इंजेक्शन का इस्तेमाल घृणित कार्य
सिंधिया ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”इन नेताओं और बयानों पर कोई भी कार्यवाही किए बगैर, और ना ही कोई जिम्मेदारी लिए बगैर ऐसे ही छोड़ देना एक गंभीर भूल होगी.”
इन नेताओं और बयानों पर कोई भी कार्यवाही किए बगैर, और ना ही कोई जिम्मेदारी लिए बगैर ऐसे ही छोड़ देना एक गंभीर भूल होगी।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 25, 2021
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखा पत्र, इस रेलवे लाइन को डबलिंग करने की मांग
बता दें कि कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों ने कथित तौर पर एक विवादित टिप्पणी दी है. उनके एक सलाहकार बलविंदर सिंह माली ने दावा किया था कि कश्मीर एक अलग देश था, भारत और पाकिस्तान ने उस पर अवैध कब्जा किया था. वहीं उनके दूसरे सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था.
इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक