भोपाल/अशोकनगर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है. जिसे केंद्रीय मंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया गिल्ली-डंडा खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद थे.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज अशोकनगर दौरे पर पहुंचे. जहां सिंधिया सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान वे खिलाड़ियों के साथ गिल्ली-डंडा खेलते हुए नजर आए. उन्होंने X पर लिखा, ”क्रिकेट तो बहुत खेला, आज गिल्ली डंडा खेलने में मज़ा बहुत आया. आप सब भी ट्राई करके बताइए, आप सब से गिल्ली उड़ी या नहीं…?”
सिंधिया ने आगे लिखा, ”आज अशोकनगर के बच्चे वुशू राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैँ और गुना के अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैँ. यह है हमारे गुना, अशोकनगर के बच्चों की क्षमता. मेरा सपना है कि मैं इन्हें ओलिंपिक खेलते हुए देखूँ. संजय स्टेडियम, अशोकनगर में आज सांसद खेल महोत्सव के दौरान युवा खिलोड़ियों का प्रदर्शन आशा अनुरुप जोश से भरा और बहुत रोमांचक रहा.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार इन युवा खिलाडियों की प्रतिभा को तराशने एवं उन्हें देश और विश्व की बड़ी से बड़ी प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी में हर संभव मदद करेगी. ये मोदी की गारंटी है.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक