हेमंत शर्मा, इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में एमपीसीए की बैठक ली. मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एमपीसीए का झंडा हमेशा बुलंद रहा है. खुशी की बात है एमपीसीए दोबारा उसी शिखर पर पहुंच रहा है. इंदौर के खिलाड़ियों का सम्मान किया और खिलाड़ियों की तारीफ की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आवेश खान, वेंकटेश अय्यर हो महिला क्रिकेटर पूजा ने जो कर दिखाया है, वो काबिले तारीफ है. अत्यंत गौरव की बात है. महिला क्रिकेट को भी प्रोत्साहन देना सदैव मेरी प्राथमिकता रही है.
रांझी की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि टीम 5 साल बाद वापस आ गई है. मुझे विश्वास है कि उनका उत्कृष्ट परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा. इसी तरह से हम लोग क्रिकेट को बढ़ावा दें. एमपीसीए को उसी शिखर तक पहुंचाएं हमारी कोशिश रही है. जल्दी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत कर पाएंगे. एमपीसीए का एक नया स्टेडियम ग्राउंड ग्वालियर में तैयार हो रहा है.
यूक्रेन ऑपरेशन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो सका है. इतिहास में इतना बड़ा ऑपरेशन कभी नहीं हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे देश के प्रधानमंत्रियों राष्ट्रपतियों से चर्चा की. एक सुरक्षित कॉरिडोर स्थापित किया. 80 प्लेनों के द्वारा 18000 बच्चों को हम सुरक्षित भारत लेकर आए.
स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए. केवल क्रिकेट के खिलाड़ियों को ही नहीं केवल उद्योग जगत के ही या सामाजिक संस्थाओं के लोग ही नहीं राजनीतिक लोग ही नहीं हर भारतीयों को आगे आना चाहिए. दूसरों को गंदगी फैलाने से रोकने के लिए भी हमारी भूमिका होनी चाहिए.
इंदौर गोदिया हैदराबाद फ्लाइट शुरू करने को लेकर कहा कि फ्लाइट इंदौर को जितनी ज्यादा फ्लाइट कनेक्टिविटी दे पाए, कोशिश कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के हर शहर को फ्लाइट कनेक्टिविटी प्रदान करना मेरा दायित्व है. इंदौर गोंदिया हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रोन मेले के दौरान ड्रोन लड़खड़ाने को लेकर कहा कि शिवराज जी बहुत एक्सपर्ट है. शिवराज जी पहली बार ड्रोन चला रहे थे और सफलतापूर्वक चला रहे थे. मुझे तो लग रहा था कि उन्हें पहले से ड्रोन का अनुभव है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें