सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का दौर जारी है. प्रदेश के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. बीते दो दिनों तक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इसी बीच आज यानी शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे. सिंधिया आज देर रात ग्वालियर पहुंचेंगे.

इसे भी पढे़ं : डीजे पर खूनी खेल, शराबियों ने किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, 2 की मौत और 1 गंभीर

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार रात 10 बजे सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचेंगे. जहां रात में अपने महल में रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद कल सुबह रविवार को हेलीकॉप्टर से अशोकनगर जिले के लिए रवाना होंगे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे. रविवार सुबह 11 बजे गुना में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. शिवपुरी, पोहरी, भितरवार इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे. दो दिवसीय दौरे के बाद रविवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढे़ं : MP के वरिष्ठ BJP नेता एवं पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन का निधन, CM और सिंधिया ने जताया शोक

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की चेतावनी के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट के जारी कर रखा है. आईएमडी ने प्रदेश के पांच जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर के अलग-अलग स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट के तहत बारिश होने की संभावनाएं जताई है. इसके अलवा सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और श्योपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढे़ं : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद