राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। मीडिया से चर्चा की शुरुआत करते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने सबसे पहले प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नरेंद्र को याद करते हुए मन भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जातिगत जनगणना के फैसले से “सबका साथ, सबका विकास और सबका कल्याण” सुनिश्चित होगा। यह कोई जातिगत राजनीति नहीं, बल्कि सुशासन की नींव है, जो पारदर्शी तरीके से समाज के सभी वर्गों को न्याय देने की दिशा में कदम है।
READ MORE: जातिगत जनगणना: CM डॉ मोहन यादव ने फैसले को बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी का माना आभार
कांग्रेस इंडी गठबंधन में आज श्रेय लेने की होड़ लगी है- शिवराज सिंह
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत जनगणना के श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है। मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूं, कांग्रेस सरकारों में जातिगत जनगणना क्यों नहीं हुई ? पत्र मौजूद हैं उन्होंने हमेशा जाति और जातिगत जनगणना का विरोध किया है। शिवराज ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई तब कांग्रेस का रुख क्या था। 1980 में मंडल कमीशन का इंदिरा गांधी ने विरोध किया, तत्कालीन गृहमंत्री ने इसे खारिज किया, राहुल जी, सोनिया जी का रुख क्या रहेगा। मनमोहन सिंह जी ने कैबिनेट में कहा विचार करेंगे, सर्वे बस हुआ।
READ MORE: ‘1931 के बाद 2025 में होगी जातिगत जनगणना’, OBC महासभा ने किया केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत, कहा- जल्द सामने आएंगे अच्छे परिणाम
झूठ बोलना भ्रम फैलाना कांग्रेस का डीएनए- शिवराज सिंह
पूर्व सीएम ने सवाल पूछते हुए आगे कहा कि सर्वे में भी हजारों गलतियां थीं, तब कांग्रेस कहां थी ? झूठ बोलना भ्रम फैलाना कांग्रेस का डीएनए है। सत्ता में रहेंगे तो कुछ नहीं करेंगे और विपक्ष में आएंगे तो मांग करेंगे। राहुल जी हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और हैं। शिवराज ने कहा कि समाज में बिना तनाव पैदा किए बगैर पारदर्शिता के साथ जनगणना होगी। राहुल जी क्या 60 साल में रियल विकास नहीं हुआ जो अब आप कह रहे हैं। तेलंगाना में सिर्फ सर्वे हुआ है राहुलजी ट्यूशन लगाइए। अब तारीख पूछ रहे हैं, आपसे पूछकर तारीख नहीं बताएंगे।
READ MORE: ‘राहुल गांधी की दूरदर्शिता और संघर्ष की जीत’, उमंग सिंघार बोले- केंद्र ने मानी जाति जनगणना की मांग
धर्म के आधार पर आरक्षण की बीजेपी विरोधी है- शिवराज सिंह
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि यह राजनीति के लिए नहीं है, समाज को सम्मान देने के लिए जातिगत जनगणना है।
हमने कभी नहीं कहा कि जातिगत जनगणना समाज को तोड़ने के लिए है। ओबीसी के अधिकारों का संरक्षण हमने मप्र पंचायत चुनाव में किया। वहीं पहलगाम के समय ये मुद्दा क्यों लाए इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कई फैसले हुए हैं, समय के अनुसार फैसले होते हैं। धर्म के आधार पर आरक्षण की बीजेपी विरोधी है। चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी की सरकार कोई फैसला नहीं करती।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें