अजय नीमा, उज्जैन। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार देर रात उज्जैन पहुंची। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन कर गर्भगृह में पूजा-अर्चना किया। जिसके बाद वे नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आई। पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया।

इंदौर में स्मृति ईरानी ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां: विपक्ष पर साधा निशाना, बोली- भेड़िए झुंड में आए… तब भी शेर का शिकार नहीं कर सकते

वहीं महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने  प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सुश्री ईरानी का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रशासक संदीप कुमार सोनी, उज्जैन नगर पालिक निगम अध्यक्ष  कलावती यादव, आदि उपस्थित थे।

Sara Ali Khan: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में सारा अली खान ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, उज्जैन में बाबा महाकाल की संध्या आरती में भी शामिल हुई एक्ट्रेस, देखें VIDEO

मीडिया से चर्चा करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आई हूं। यहां आकर मैंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया है। बता दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। जहां उन्होंने उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में बेहतर विषयों पर चर्चा की और कई संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus