दिल्ली. मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले केंद्र सरकार के दो बड़े मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. इनमें आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और सुचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर दोनों ही मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति भवन ने रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- Breaking News: मोदी सरकार से अब तक 8 केंद्रीय मंत्रियों की हुई छुट्टी, देंखे सूची

कैबिनेट विस्तार से पहले 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया निशंक, श्रम मंत्री संतोष गंगवार, रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा, जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, पशुपालन राज्यमंत्री प्रताप सारंगी, शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री देबोश्री चौधरी, सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत, पर्यावरण और वन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो के नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट में शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों के नाम, सबसे पहले देखिए पूरी लिस्ट …

बता दें कि आज नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. शपथ समारोह राष्ट्रपति भवन में शाम 6 बजे प्रस्तावित है. लेकिन अभी तक उन नामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है, जो मंत्रिपद की शपथ लेने वाले हैं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले कई केंद्रीय मंत्रियों की मोदी कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई है.