नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार सुबह दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ इवेंट में हिस्सा लिया। इस साइकिलिंग इवेंट के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटापे के खिलाफ लड़ाई के संदेश को आगे बढ़ाया और फिटनेस के महत्व पर जोर दिया।
बता दें कि मनसुख मांडविया ने इस इवेंट के दौरान खुद भी साइक्लिंग की, इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल गेम्स के उद्घाटन के अवसर पर ओबेसिटी को कम करने के लिए देश को आह्वान किया। मुझे खुशी है कि हमारे देश के डॉक्टर इस अभियान का हिस्सा बनकर मोटापे से लड़ाई का संदेश फैला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ धीरे-धीरे एक उत्सव का रूप ले रहा है, जिसमें प्रत्येक रविवार को अलग-अलग थीम पर पूरे देश में साइक्लिंग इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं।
मनसुख मांडविया ने बताया कि मोटापे से लड़ने के लिए हमें अपने खानपान पर नियंत्रण रखना चाहिए। अनुशासित खानपान से स्वस्थ भारत सुनिश्चित होगा और मोटापे के खिलाफ़ लड़ाई और मजबूत होगी। मैं सभी को बधाई देता हूं और देश से आग्रह करता हूं कि ओबेसिटी के खिलाफ लड़ाई जारी रखें।”
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ इवेंट में पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाली निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस भी शामिल हुईं। उन्होंने फिटनेस को जीवन का अहम हिस्सा बताया और कहा, “जो युवा पीढ़ी आठ-नौ घंटे ऑफिस में बैठती है, उनकी रीढ़ की हड्डी कठोर हो जाती है, नाक की समस्या होती है, और पेट बाहर आ जाता है। ऐसी समस्याओं से बचने के लिए नियमित व्यायाम और स्वस्थ आहार आवश्यक है।”
साइकलिस्ट महेश कुमार ने अपनी साइकिल यात्रा का जिक्र किया, जो रेवाड़ी, हरियाणा से हांगकांग तक है। उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य ऑर्गन डोनेशन और यूनिवर्सल ब्रदरहुड के संदेश को फैलाना है। वहीं, कोलकाता से आए साइकलिस्ट और पर्यावरण संरक्षक नरेश कुमार गुप्ता ने बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और कहा, “घास लगाइए और पर्यावरण को स्वच्छ बनाइए।”
रोहिणी स्थित ESIC डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. नागराज ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा, “यह सिर्फ डॉक्टरों का काम नहीं है। सभी को रोज साइक्लिंग करनी चाहिए ताकि हम ओबेसिटी से लड़ सकें। आप फिट तो इंडिया फिट, देश फिट है।”
गौरतलब है कि आज ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ इवेंट में 250 से ज्यादा राइडर्स ने हिस्सा लिया, जिनमें डॉक्टर, न्यूट्रिशनिस्ट, छात्र और सोशल एक्टिविस्ट शामिल थे। दो किलोमीटर लंबी इस राइड ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरुआत की और वहीं पर समाप्त हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें