सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के भीतर मची आपसी खींचतान को लेकर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने चुटकी ली है. शायराना अंदाज में उन्होंने कहा कि इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिये होता है क्या. दरअसल मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच खींचतान की खबरों को लेकर केन्द्रीय मंत्री से रायपुर में पत्रकारों ने सवाल किय था.

छत्तीसगढ़ में पर्यटन बढ़ाए जाने को लेकर कहा कि हमारी तरफ से पुरातत्व हो या पर्यटन को पूरी तरह से ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करती है. मैं हमेशा से ये मानता की पर्यटन का क्षेत्र हो या पुरातत्व का हम सब स्टेट होल्डर है कंक्रीटर नहीं है भारत सरकार हो राज्य सरकार या कोई भी हो हम स्टेट होल्डर है. मैं मानता हूं आप लोग कुछ चीज दिखाते है तो आपकी मंशा सही होती है. मैं आपसे निवेदन करूंगा छत्तीसगढ़ में किसी स्थान के बारे में सरकार को जानकारी नहीं तो आप दिखाइए मैं समर्थन करूंगा.

वहीं दुर्ग जिले के धमधा में स्थित ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण के लिये केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल को पांच हजार पत्र लिखने के मामले में उन्होंने कहा कि मैंने वहां टीम भेजी है जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करेंगे.