Uniparts India IPO: अगर आप आईपीओ (IPO) में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. बीते दिनों कई कंपनियों के आईपीओ आने से बाजार में तेजी के देखने को मिल रही है. इसी के साथ IPO खुलने की भी रफ्तार बढ़ गई है. इस कड़ी में एक और IPO 30 नवंबर को खुलने वाला है. इंजीरियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India IPO) का पब्लिक इश्यू 30 नवंबर 2022 से खुल जाएगा. इसमें पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास तीन दिनों तक समय होगा. यानी यह आईपीओ 2 दिसंबर को बंद हो जाएगा.
एंकर निवेशक 29 नवंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे
इंजीनियरिंग सिस्टम एंड सॉल्यूशन प्रोवाइडर यूनिपार्ट्स इंडिया ने अपने 836 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि 3 दिन का इश्यू 30 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 2 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 29 नवंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.
जानें कंपनी के डिटेल्स-
यूनिपार्ट्स इंडिया ने साल 2014 और 1018 में भी अपने आईपीओ लाने की कोशिश की थी. कंपनी ने बाजार नियामक के पास अपने सभी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करवाएं थें. यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस इंजीनियरिंग से जुड़ी किसी भी काम करती है. यह कंपनी एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है जो फिलहाल दुनियाभर के कम से कम 25 देशों में काम करती है. कंपनी के आईपीओ के लीड मैनेजर की बात करें तो इसमें जेएम फाइनेंशियल (JM Financial), एक्सिस कैपिटल (Axis Capital) और डैम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) जैसे लीड मैनेजर्स का नाम शामिल है.