दिल्ली. एक चोर अचानक से अपनी एक हरकत के कारण सोशल मीडिया स्टार बन गया। दरअसल उस चोर ने एक स्टूडेंट का लैपटॉप चोरी करते समय उसके पास एक माफीनामा लेटर लिख छोड़ा। स्टीव वैलेंटाइन नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर इसे शेयर किया है जिसके बाद ये चंद मिनटों में वायरल हो गया। स्टीव ने अपने दोस्त को मिले एक ईमेल को ट्विटर पर शेयर किया जो उसे चोर ने भेजा था। ये ईमेल लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।

ईमेल में चोर ने लिखा है कि वह उसका लैपटॉप चोरी करने के लिए माफी मांग रहा है। इतना ही नहीं उसने ये भी लिखा कि अगर उसके लैपटॉप में उसका कोई असाइनमेंट है या फिर यूनिवर्सिटी का कोई जरुरी डॉक्यूमेंट्स है तो वह उसे वापस कर देगा। उसने ईमेल में लिखा- मैं तुम्हारा लैपटॉप चुराने के लिए माफी चाहता हूं, मैं बहुत गरीब हूं और मुझे पैसों की सख्त जरूरत है।

मैंने तुम्हारा पर्स और फोन छोड़ दिया है ताकि तुम्हें ज्यादा दिक्कत ना हो। अगर उसके लैपटॉप में उसका कोई असाइनमेंट है या फिर यूनिवर्सिटी का कोई जरुरी डॉक्यूमेंट्स है तो वह उसे वापस कर देगा।

जब से इसे ट्विटर पर शेयर किया गया है, तब से इसे लेकर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक दिन के अंदर ही इस ट्वीट को 59,000 रीट्वीट और 1.8 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।