स्पोर्ट्स डेस्क– मौजूदा टीम इंडिया में अगर तेज गेंदबाजों की चर्चा होती है तो जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले आता है. वजह है जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज हैं और उनकी गेंदबाजी का लोहा पूरी दुनिया मानती है. जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी और अपने अनूठे एक्शन को लेकर भी खासा चर्चित हैं और सुर्खियों में भी बने रहते हैं. जिस तरह से बुमराह छोटा रनअप लेने के बाद भी इतनी तेज गेंद डालने में कामयाब रहते हैं वो भी चर्चा का विषय रहता है.
जसप्रीत बुमराह ने इन दोनों ही बातों से अब पर्दा उठाया है और अपने अनूठे गेंदबाजी एक्शन और छोटे रनअप को लेकर खुलकर चर्चा की है.जसप्रीत बुमराह अपने अनूठे गेंदबाजी एक्शन को लेकर कहते हैं कि क्रिकेट खेलने की शुरुआत में तो मैं कभी किसी प्रोफेशनल कोच के पास नहीं गया था, जो भी मैंने सीखा खुद ही सीखा, मैंने जो भी देखा और सीखा वो सब टीवी और वीडियो देखकर सीखा. इसलिए मुझे नहीं पता ये एक्शऩ कैसे आया. अक्सर कुछ लोग शक करते थे कि मुझे इस एक्शन को बदलना चाहिए या नहीं लेकिन मैंने वास्तव में कभी भी उनकी बात नहीं सुनी है और मुझे हमेशा विश्वास था कि ये काम कर सकता है.
इतना ही नहीं अपने छोटे से रनअप को लेकर जसप्रीत बुमराह ने बहुत ही आसान सा जवाब दिया. जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी में छोटे से रनअप को लेकर कहते हैं. मेरा रनअप इसलिए छोटा है क्योंकि मेरे घर के पीछे बहुत ज्यादा जगह नहीं थी और हम बचपन में वहीं खेलते थे. वहां बहुत लंबा रन अप लेने की जगह नहीं थी, छोटे रनअप का शायद यही कारण हो सकता है. इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह अपने छोटे रनअप का फायदा गिनाते हुए कहते हैं कि इसका फायदा उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मिलता है,जब वो गेंदबाजी में अपना चौथा या पांचवां स्पेल डालने आते हैं तो वो दूसरे गेदंबाजों की तुलना में ज्यादा फिट और तरोताजा रहते है.