दिल्ली। अगर आपसे किसी ब्यूटी कांटेस्ट के बारे में पूछा जाय तो आपके दिमाग में खूबसूरत और बुद्धिमान माडल्स का चेहरा घूम जाएगा लेकिन यूपी में एक ऐसी ब्यूटी कांटेस्ट हुई जहां विनर का फैसला मारपीट, गाली गलौज और धरना प्रदर्शन के बाद हुआ.

यूपी के फर्रुखाबाद शहर में युवा महोत्सव में आयोजित ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में रैंप पर प्रतिभागियों ने अपने जलवे बिखेरने की भरपूर कोशिश की लेकिन इस ब्यूटी कांटेस्ट में लोगों को रैंप पर कैटवॉक करती माडल्स की बजाय रैंप पर धरना प्रदर्शन और गाली गलौज जैसा अदभुद नजारा देखने को मिला। लोगों को माडल्स की गाली गलौज और धरना देखकर नये किस्म की ब्यूटी कांटेस्ट के दर्शन हुए.

दरअसल प्रतियोगिता में मिस यूपी का ताज साजिदा को दिया गया। जिसके बाद महिला प्रतिभागियों ने फैसले में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और प्रतिभागी रैंप पर ही धरने पर बैठ गई। जिससे हड़कंप मच गया। प्रतिभागियों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। उन्होने आयोजकों को खरी-खोटी सुनाकर रैंप पर धरना प्रदर्शन किया। जिससे कांटेस्ट देखने आए दर्शकों ने निराश होकर वहां से निकलने में अपनी भलाई समझी.