इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ में एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसे देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज, उनके परिजन व अस्पताल का स्टाप आश्चर्यचकित रह गया। कुछ लोग तो डर कर अस्पताल के बाहर चले गए।

सुबह पूजा करने पहुंचे तो हनुमान की प्रतिमा को खंडित देखा: हिंदू संगठनों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

दरअसल, अजयगढ के माधौगंज में रहने वाला बबलू सोनकर पिता बैजू सोनकर (24) अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पन्ना रोड स्थित श्मसान घाट पहुंचा था। जहां अचानक युवक के पैर में एक विषैले सांप ने काटा और भागने लगा। युवक को जब दर्द हुआ और उसने देखा कि उसे सांप ने काट लिया है तो तत्काल युवक ने हिम्मत दिखाते हुए रिस्तेदारो की मदद से काटने बाले सांप को ही पकड़ लिया। फिर अपने साथ बोरी में भरकर अजयगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पहुंच गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया।

विद्यार्थी परिषद के साथियों से मिले CM मोहन: पुरानी यादें हुईं ताजा, मुख्यमंत्री ने CG के डिप्टी सीएम के नेतृत्व में आए दल को किया संबोधित

युवक ने डॉक्टर को सांप के काटने की जानकारी दी और किस सांप ने काटा है डॉक्टर को भी दिखाया। डॉक्टरों के द्वारा युवक का इलाज शुरू कर दिया गया है, फिलहाल युवक स्वस्थ बताया जा रहा है। इस घटना को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m