दिल्ली। इन दिनों पश्चिम बंगाल के एक पुलिस स्टेशन की घटना काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां पुलिस वाले सारे काम छोड़कर बकरियों की सेवा में लगे हुए हैं।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले के एक थाने के पुलिसकर्मी पिछले हफ्ते भर से लोगों को न्याय दिलाने और उनकी समस्या सुनने की जगह बकरियों की सेवा में व्यस्त हैं। जो सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। थाने में छह बकरियों की सेवा में पुलिस टीम लगी है। अब ये पुलिसकर्मी भी इनकी सेवा कर तंग आ गए हैं।
अब पुलिसवाले ऐसे स्वयं सेवी संगठनों की तलाश में हैं जो इन बकरियों की देखभाल कर सके। दरअसल, हफ्ते भर पहले पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान इन बकरियों को पकड़ा था। पुलिस ने इनके मालिक को तलाशने की बहुत कोशिश की लेकिन वह मिला नहीं। इस स्थिति में इन बकरियों को बकरी चोरों से बचाने के लिए पुलिस इन्हें थाने ले आई। अब पुलिस इन बकरियों को खिलाने और उनकी देखभाल करने से तंग आ गई है। पुलिस ने अपील की है कि जिसकी भी बकरियां हों वो सबूत देने के बाद अपनी बकरियों को वापस ले जा सकता है।