दिल्ली। उत्तराखंड में एक अजीबो गरीब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल यहां एक शख्स का खुद की बीवी से जब बतौर कॉलगर्ल सामना हुआ तो उसके होश उड़ गए। अब मामला पुलिस के पास है।
उत्तराखंड के काशीपुर शहर में रहने वाली युवती का विवाह दिनेशपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। पत्नी शादी के बाद से ही अपनी ससुराल के बजाए मायके में ज्यादा रहा करती थी। जिसे लेकर उसके पति ने छानबीन शुरू की त़ो उसे चौंकाने वाली जानकारी मिली कि उसकी पत्नी सेक्स रैकेट का हिस्सा है। अब पति ने अपनी पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।
पति ने पत्नी की सचाई पता करने की रणनीति बनाते हुए अपनी ही पत्नी को कस्टमर बनकर एक होटल का पता दे कर वहां बुलवाया। जैसे ही पत्नी होटल अपने कस्टमर के पास पहुंची, तो सामने अपने पति को देख कर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। होटल के कमरे में ही दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने दोनों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।