कर्नाटक में साइबर ठगी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ‘ट्रंप होटल रेंटल’ ऐप बनाकर 150 लोगों के साथ 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने बताया कि ठग इस ऐप में निवेश करने पर रकम दोगुना करने का वादा कर रहे थे। सबसे हैरानी की बात यह कि, आरोपियों ने ऐप की विश्वसनियता बढ़ाने एक AI जेनरेटेड राष्ट्रपति ट्रंप का वीडियो भी प्रसारित कर दिया था।

‘एक कमरे के मकान में रह रहा और कर्ज में हूं, मेरे ऊपर झूठा लांछन मत लगाओ’ : CBI की चार्जशीट पर सत्यपाल मलिक

ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए वसूले जाते थे 1,500 रुपये

बता दें कि, ठगी के इस हाई टेक और हैरान करने वाले इस मामले में कर्नाटक के विभिन्न पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज की गई हैं। एक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए 1,500 रुपये का भुगतान करने को कहा गया था। प्रत्येक ऐसे कार्य को पूरा करने के साथ ही उनके डैशबोर्ड पर प्राप्त राशि में बढ़ोतरी हो जाती थी। जबकि, वास्तविकता में उन्हें 1 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

CBSE का स्कूलों को निर्देश : तीन से 11 साल के बच्चों की मातृभाषा में होगी पढ़ाई, इसी सत्र से करेंगे लागू, लर्निंग बेहतर करने में मिलेगी मदद

150 लोगों से कुल 1 करोड़ रुपये की ठगी

हावेरी साइबर क्राइम इकोनॉमिक्स एंड नारकोटिक्स (CEN) इंस्पेक्टर शिवशंकर आर गनाचारी ने बताया कि आराेपियों ने पीड़ितों को उनके निवेश पर कम समय में मोटा मुअनाफा करने का वादा किया गया था इसके अलावा उन्हें वर्क फ्रॉम होम(Work From Home) का भी मौका दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस ऐप के जरिए अकेले हावेरी में 15 से अधिक लोग ठगी का शिकार हुए हैं।

पैसों के विवाद में युवक की निर्मम हत्या… स्कूल के ही दोस्तों ने बीच सड़क पर चाकू से गोदा, किए ताबड़तोड़ 10 से 15 वार

भारत में बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले

भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराध भी बढ़े हैं। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, साइबर अपराध की शिकायतें 2020 में 2.60 लाख से सात गुना बढ़कर 2023 में 15 लाख हो गईं। धोखाधड़ी के प्रत्येक मामले में औसत भुगतान भी 2018-19 में 3.8 लाख रुपये से बढ़कर पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में 5 लाख रुपये से अधिक हो गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m