दिल्ली। इन दिनों अगर इंसान में हारमोनल गड़बड़ियों की बात की जाय तो समझ में आता है लेकिन अगर कोई कहे कि बकरों के हारमोंस गड़बड़ा गए हैं तो आप चौंक जाएंगे।
राजस्थान के धौलपुर जिले में एक अनूठा मामला लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल बकरी को तो दूध देते हुए सभी ने सुना होगा या फिर बकरी का दूध पिया भी होगा लेकिन कभी आपने बकरे को दूध देते हुए सुना है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है धौलपुर जिले से। जहां बकरा दूध दे रहा है और बकरे के मालिक ने बताया कि हम इस बकरे का दूध पी भी रहे हैं।
गौरतलब है कि ये दिलचस्प मामला धौलपुर के गुर्जा गांव का है। यहां पर एक बकरे के दूध देने की खबर से लोग हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि हार्मोन की गड़बड़ी के चलते यह बकरा दूध दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह बकरा एक दिन में करीब आधा लीटर दूध देता है। बकरे के मालिक राजवीर ने बताया कि उन्होंने 16 महीने पहले दो माह के इस बकरे को ढाई हजार रुपये में कस्बे में लगे पशु बाजार से खरीदा था।
महज छह महीने पहले ही इस बकरे में मादा बकरी के हार्मोन विकसित हो गए है, जिस वजह से यह बकरा दूध देने लगा है और अब पूरा परिवार बकरे के दूध का सेवन कर रहा है। परिवार को बकरे के दूध के सेवन से कोई परेशानी भी नहीं हो रही है। इस अनोखे बकरे में नर और मादा दोनों के अंग विकसित हैं। इस अनोखे बकरे को देखने के लिए गांव में दूर दूर से लोग आ रहे हैं।