कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। तस्वीरों में नजर आ रहा यह हाथ का पंजा, अपने हाथों की लकीरों को नहीं दर्शा रहा है, ना ही यह किसी राजनीतिक दल का प्रचार कर रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मांजरा क्या है…तो हम आपको बता दें यह ग्वालियर के जीवाजी विश्विद्यालय परीक्षा केंद्र नकल प्रकरण का अनोखा मामला है। इसके लिए परीक्षार्थी के हाथ पर लिखी नकल की इबारत को हाथ सहित स्कैन करा दिया। नकल करने वाले परीक्षार्थी ने भी नहीं सोचा था कि उसके ऊपर ऐसे भी नकल का प्रकरण बन सकता है।

दुष्कर्मी बाबा महंत सीताराम के घर को प्रशासन ने किया जमीदोंज, थाने से लेकर जिला कोर्ट तक जुलूस भी निकाला, सीएम शिवराज ने दिए थे बुलडोजर चलाने के निर्देश

दरअसल ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र भवन में इन दिनों अलग अलग कोर्स की परीक्षा आयोजित हो रही है। इसी कड़ी में बीएड 3rd सेमेस्टर की परीक्षा का भी आयोजन हो रहा है। गुरुवार को एक परीक्षार्थी का नकल का यह अनोखा प्रकरण बनाया गया है जो खूब चर्चाओ में रहा। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब बीएड तीसरे सेमेस्टर के छात्र सहेंद्र सिंह ने रूम में हंगामा शुरू कर दिया। यह हंगामा उसने इसलिए किया क्योंकि उसे रूम में मौजूद ऑब्जर्वर ने नकल करने से रोका था। देखते ही देखते अपने साथ अन्य परीक्षार्थियों को भी परीक्षा केंसल कराने के लिए उकसाने लगा। घटना रूम में लगे CCTV में भी कैद हो गई।

आम आदमी को लगा बिजली का झटकाः MP में प्रति यूनिट 12 पैसे महंगी हुई बिजली, फिक्स चार्ज भी 5 से 12 रुपए तक बढ़े, प्रदेश में 8 अप्रैल से लागू होगी बिजली की नई दरें

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे केंद्राध्यक्ष नवनीत गरुड़ ने हंगामा और नकल कर रहे छात्र की तलाशी ली तो उन्हें कुछ नहीं मिला लेकिन इस बीच उनकी नजर उसके हाथ पर गई तो वह भी हैरान रह गए क्योंकि उसने अपनी हथेली पर नकल की इबारत लिखी थी। केंद्राध्यक्ष को नकल तो मिल गई थी लेकिन इसे नकल प्रकरण में बतौर सबूत कैसे शामिल किया जाए इसको लेकर काफी मंथन हुआ़। आखिर मैं आरोपी छात्र सहेंद्र के हाथ का फोटो स्कैन कराया। उसके प्रिंटआउट को नकल प्रकरण में बतौर सबूत लिया। इसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू की गई। गौरतलब है की पकड़ा गया परीक्षार्थी सरकारी स्कूल में शिक्षक भी हैं।

BREAKING: 4 IAS अधिकारियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, Lalluram.Com पर जानिए किसे कौन सा प्रभार मिला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus