दिल्ली. देश के कई हिस्सों में पानी का गंभीर संकट है. ऐसे में लोग पानी की जमकर चोरी करते हैं लेकिन पानी चोरों ने 73 करोड़ का पानी पी डाला तो चर्चा हर तरफ शुरु हो गई.
महाराष्ट्र में पानी की जबर्दस्त किल्लत है. पानी की कमी को लेकर लोग आवाज उठाते रहते हैं. मुंबई की आजाद मैदान पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो 11 साल से पानी की चोरी कर रहा था.
पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने इन पानी चोरों पर 73.18 करोड़ रुपये के पानी चोरी का आरोप लगाया है. आरोपी त्रिपुरा प्रसाद पंड्या, प्रकाश पंड्या, मनोज कुमार पंड्या, अरुण मिश्रा, श्रवण मिश्रा और धीरज मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.