Highest individual Score in 50 Overs Cricket Format: क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन चुके हैं, जिन्हें जानने के बाद सभी हैरान हो जाते हैं. इस खेल को पसंद करने वाले अनोखे रिकॉर्ड को जानने के लिए बेताब रहते हैं. अगर बात वनडे क्रिकेट की करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फॉर्मेट में 2 ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. 50 ओवरों के वनडे क्रिकेट में जब हम सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट देखते हैं तो रोहित तीसरे नंबर पर नजर आते हैं. नंबर एक और 2 पर कौन से बल्लेबाज हैं. यहां हम उन्हीं के बारे में जानेंगे.

क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक देखने पर पता चलता है कि ‘वनडे क्रिकेट’ (50 ओवर फॉर्मेट) में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के नाम नहीं, बल्कि भारत के एक अन्य बल्लेबाज के नाम पर दर्ज है. उसके बाद इंग्लैंड के एक अनजान बैटर का नाम है, जिसने 50 ओवर के फॉर्मेट में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है. रोहित 246 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

पहले नंबर पर कौन?

50 ओवर फॉर्मेट के मैच में  सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड जिस भारतीय बैटर के नाम है, वो नारायण जगदीशन हैं, जिन्होंने बेंगलुरु में 21 नवंबर 2022 को यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में 141 गेंदों पर 277 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 196.45 की स्ट्राइक रेट से 25 चौके और 15 छक्के शामिल थे. जगदीशन ने एलिस्टेयर ब्राउन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा था.

दूसरे नंबर पर कौन?

इस लिस्ट में नंबर 2 पर इंग्लैंड के एलिस्टेयर ब्राउन हैं, जिन्होंने साल 2002 में ओवल में सरे के लिए एक LIST-A मैच में ग्लैमरगन के खिलाफ 268 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 160 गेंद की पारी में 30 चौके और 12 छक्‍के लगाए थे.

50 ओवर की क्रिकेट (वनडे) में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (Highest individual innings in 50-over cricket (ODI))

  1. नारायण जगदीशन – 277 रन विरुद्ध अरुणाचल प्रदेश (बेंगलुरु 2022)
  2. एलिस्टेयर ब्राउन – 268 रन विरुद्ध ग्लैमरगन (लंदन 2002)
  3. रोहित शर्मा – 264 रन विरुद्ध श्रीलंका (कोलकाता 2014)
  4. डार्शी शॉर्ट – 257 रन विरुद्ध क्वींसलैंड (सिडनी 2018)
  5. शिखर धवन – 248 रन विरुद्ध साउथ अफ्रीका-A (प्रिटोरिया 2013)

लिस्ट में शिखर धवन भी शामिल

इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी शामिल है. वो नंबर 5 पर मौजूद हैं. धवन ने 2013 में साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में 248 रन कूटे थे. उन्होंने तीन घंटे क्रीज पर रहते हुए गेंदबाजों की हालत खस्ता कर दी थी.