Unique Cricket Records of Ricky Ponting: बांग्लादेश के स्टार बैटर मुशफिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बने, उनसे पहले जिन 10 खिलाड़ियों ने यह कमाल किया था, उनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी है, उनके नाम 100वें टेस्ट में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपने की तरह है. आइए जानते हैं…

Unique Cricket Records of Ricky Ponting: क्रिकेट के मैदान पर कई अनोखे रिकॉर्ड बने हैं, लेकिन कुछ उपलब्धियां आज भी इतिहास के पन्नों में चमकती हैं. एक अद्भुत रिकॉर्ड के लिए दुनिया आज भी ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को याद करती है. अपने पूरे करियर में बल्ले से आग उगलने वाले पोंटिंग ने 100वें टेस्ट में ऐसा कमाल किया था, जिसने आज तक कोई नहीं दोहरा पाया है. इस रिकॉर्ड को तोड़ना क्यों बेहद मुश्किल है, आइए जानते हैं.

क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में बहुत से बड़े नाम आए, लेकिन रिकी पोंटिंग का यह रिकॉर्ड आज भी अकेला खड़ा है. साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए पोंटिंग ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे दोहराने की हिम्मत आज भी कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया.

आखिर क्या है ये अद्भुत रिकॉर्ड?

इस ऐतिहासिक मैच की पहली पारी में पोंटिंग ने 120 रन बनाए. यह अपने आप में खास था, लेकिन असली चमत्कार दूसरी पारी में हुआ. वहां उन्होंने नाबाद 143 रन ठोककर दूसरी बार शतक जमाया और दुनिया को दिखा दिया कि दबाव हो या ऐतिहासिक मौका, पोंटिंग हमेशा बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. इस तरह वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया. गेंदबाज उस मैच में सचमुच रहम की भीख मांगते हुए दिखे थे,क्योंकि पोंटिंग का बल्ला रुका ही नहीं था. उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों को थका-थका के रन बटोरे थे. उनकी इन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 8 विकेट से जीता और पोंटिंग के इस रिकॉर्ड ने क्रिकेट में नई मिसाल कायम कर दी.

कप्तानी में भी पोंटिंग के आंकडे़ शानदार हैं

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने सिर्फ रन नहीं बनाए, बल्कि कप्तानी में भी जलवा दिखाया. उन्होंने 2004 से 2011 तक ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम और 2002 से 2011 तक वनडे टीम की कप्तानी की. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी कप्तानी में खेले गए 324 मैचों में 220 जीतें दर्ज हैं. 67.91% जीत प्रतिशत के साथ वह अब तक के सबसे सफल कप्तानों में नंबर 1 हैं. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व क्रिकेट पर राज किया, वर्ल्ड कप जीते और दुनिया की सबसे खतरनाक टीम बनकर उभरी.

रिकी पोंटिंग का टेस्ट करियर कैसा रहा?

रिकी पोंटिंग ने 1998 में अपना टेस्ट डेब्यू किया और लगभग डेढ़ दशक तक क्रिकेट पर राज किया. अपने करियर के 168 टेस्ट मैचों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 62 फिफ्टी शामिल हैं. उन्होंने 77 टेस्ट में कप्तानी की, जिनमें से 48 मैच जीते. उनका आखिरी टेस्ट नवंबर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वो यह दिग्गज कोच की भूमिका में नजर आता है. आईपीएल 2025 में वो पंजाब किंग्स के कोच थे.