कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में NSUI ने अनोखा प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में NSUI के छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में हाथों में थैला लेकर ठेला धकेला। NSUI ने अपने इस प्रदर्शन के जरिए धारा 52 लागू कर राज्यपाल शासन लागू करने की मांग उठाई है।

दरअसल, NSUI ने यह प्रदर्शन कॉलेज संबद्धता फर्जीवाड़े को लेकर किया। NSUI का आरोप है कि जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता हासिल किए कॉलेज बंद थैलो और चलित ठेलों में संचालित हो रहे है। NSUI का आरोप है कि संबद्धता फर्जीवाड़े में STF ने 6 कॉलेजों के खिलाफ FIR दर्ज की है। वही जब जांच के लिए अधिकारी जाते है तो कॉलेज कागजों में संचालित मिलते है। यानी बंद थैलों में या फिर जो जगह अनुमति के समय दिखाई जाती है उसकी जगह दूसरी जगह पर या फिर तीसरी ही जगह पर फर्जीवाड़े से संचालित करते मिल रहे है।

नागर सिंह चौहान के मंत्री पद छोड़ने की अटकलें तेज! बंगले पर नेताओं का जमावड़ा, बंद कमरे में हो रही बातचीत

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

ऐसे में NSUI का कहना है कि, जिस तरह ठेला कभी यहां कभी वहां लगा कर संचालित किया जाता है। वैसे ही जीवाजी से संबद्धता हासिल किए कॉलेजों के हालात है। ऐसे में एक ही कैंपस में 4 से 6 कॉलेज संचालित कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा है। प्रदर्शन के जरिए मांग की गई है कि तत्काल कॉलेज संबद्धता फर्जीवाड़े को देखते हुए यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगा कर राज्यपाल शासन लागू होना चाहिए। इसके साथ ही दोषी कुलगुरु और कुलसचिव के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: 1530 करोड़ लागत की 67 इकाइयों का भूमिपूजन व लोकार्पण, 265 औद्योगिक इकाइयों को 340 एकड़ भूमि आवंटित

4 दिन बाद बड़ा आंदोलन की चेतावनी

NSUI ने चेतावनी भी दी है कि उनके इस सांकेतिक प्रदर्शन से भी यदि दोषी कुलगुरु और कुलसचिव ने छात्र हित में कोई सही कदम नही उठाया तो 4 दिन बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता हासिल किए 6 कॉलेजों के खिलाफ STF ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की है। जिसकी जांच में कॉलेज या तो कागजो में संचालित मिल रहे है या फिर किसी दूसरी ही जगहों पर। ऐसे में देखना होगा कि NSUI के प्रदर्शन के जरिये उठाई गई मांग का क्या असर होता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m