अंबिकापुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सरगुजा के बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने खेल और प्रकृति के प्रति आस्था और एकता का अनूठा संदेश दिया। खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल पोल को खेल का प्रतीक मानते हुए उस पर राखी बांधी और संकल्प लिया कि वे खेल भावना, मेहनत और आपसी सहयोग से एक-दूसरे की रक्षा व सम्मान करेंगे। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने ग्राउंड के आसपास लगे पेड़-पौधों को भी राखी बांधकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया।

खिलाड़ियों ने प्रार्थना की कि पेड़ उन्हें सदा छाया और सुरक्षा प्रदान करें और हर किसी में प्रकृति के प्रति प्रेम व संरक्षण की भावना बनी रहे।

खिलाड़ियों का कहना था कि बास्केटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि विश्वास, सहयोग और भाईचारे का प्रतीक है। जैसे भाई-बहन का रिश्ता प्रेम और सुरक्षा पर आधारित होता है, वैसे ही खिलाड़ी भी एक-दूसरे की सुरक्षा और सम्मान के साथ खेल में प्रगति करने का प्रयास करेंगे।

जिला बास्केटबॉल संघ के संचालक और राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को खेलों के साथ-साथ भारतीय परंपराओं और संस्कृति से भी जोड़ना है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान केवल प्रतियोगिता का स्थान नहीं, बल्कि भावनाओं, संस्कारों और एकता का केंद्र है।

कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों ने जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया। इस अवसर पर प्रिया जायसवाल, खुशबू गुप्ता, स्नेहा जायसवाल, श्रेया उपाध्याय, माही, शबनम, विभा, इलिसिबा, अनामिका, सिमरन, सीमा, नैन्सी, रूद्राक्षी, अनन्या, अभिषेक, अखिल सिंह, अथर्व, शिखर, आयुष समेत सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार, बालिकाएं और कई स्थानीय खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H