दरअसल, बिना मास्क के बेवजह बाहर घूमने वालों को लेकर अब ग्वालियर जिला प्रशासन ने सख्ती से सबक सिखाने का फैसला लिया है। अब इस शहर में ऐसा करने वालों को खुली जेल की हवा भी खानी पड़ रही है। प्रशासन की तरफ से शुरू किए गए इस अभियान में लोगों को बिना मास्क पाए जाने पर मशहूर रूप सिंह स्टेडियम में चार घंटे रखा गया। इन लोगों को जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा था। खास बात ये है कि खुली जेल में रखे गए इन लोगों से कोरोना बचाव को लेकर निबंध भी लिखवाया गया।
एक ने लिखा कि आज अपनी गलती के कारण शर्म महसूस कर रहा हूं। वहीं पकड़े जाने के बाद लोगों को छोड़ने के लिए नेताओं की सिफारिश तक अफसरों पर पहुंचीं। खुली जेल में यमराज से भी मिलवाकर लोगों को कोरोना वायरस की भयावहता समझाई गई। ग्वालियर में खुली जेल के कांसेप्ट को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रशासन को शुरू करने के निर्देश दिए हैं।