दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य केरल को अपने प्रगतिशील सोच विचार के तरीकों के लिए जाना जाता है। उसका असर सरकार के कामकाज पर भी दिखता है। अब केरल सरकार ने एक नई पहल शुरू की है।
दरअसल, कई मामलों मेंं लोग अलग धर्म में शादी करना चाहते हैं लेकिन परिवार और समाज के भय से शादी नहीं कर पाते हैं। अब केरल सरकार ने इस परेशानी को खत्म करने का फैसला लिया है। केरल सरकार ने अलग धर्म में शादी करने वालों के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है। केरल सरकार अलग धर्म में शादी करने वालों को सुरक्षा मुहैया कराएगी, इसके साथ ही उन्हें मुफ्त में आवास भी देगी। इस पहल का नाम रखा गया है ‘सुरक्षित घर’। इस योजना में सरकार दूसरे धर्म के जीवनसाथी को चुनने वालों को सुरक्षित घर मुहैया कराएगी। इन घरों में दूसरे धर्म में शादी करने वाले जोड़े एक साल तक शरण ले सकेंगे।
इस योजना का ऐलान करते हुए राज्य की स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय मंत्री के. के. शैलजा ने विधानसभा को बताया कि सरकार की इस योजना को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस अनूठी पहल को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं।