यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश का कटनी जिला हमेशा से अनोखे अंदाज में नजर आता है। एक बार फिर कटनी से जो तस्वीर सामने आई है वह अनोखे तरह की सामने है। दरअसल, लाखों का भूमि पूजन मात्र 25 रुपए में किया गया। यह काम कांग्रेस पार्षद ने कर दिखाया है।

जी हां नगर निगम के अंतर्गत वी डी अग्रवाल वार्ड में 18 लाख की लागत से नाली नाले का निर्माण किया जाना है। जिसको लेकर आज वी डी अग्रवाल वार्ड के कांग्रेस पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू के द्वारा एक छोटी सी बच्ची से महज 20 रुपए का नारियल फोड़ और 5 रुपए की अगरबत्ती लगाकर काम शुरू कर दिया गया।

BUDGET में जनता को राहत, निगम ने नहीं बढ़ाया कोई TAX: 800 करोड़ से अधिक का बजट पेश, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

भूमिपूजन से ज्यादा काम में विश्वास– पार्षद

पार्षद के इस काम की चर्चा सोशल मीडिया में काफी देखने को मिल रही है। कोई अनाप-शनाप खर्च नहीं मात्र 25 रुपए में लाखों के कार्य का भूमि पूजन कर दिया गया। प्रदेशभर में पार्षद के इस कार्य की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं कांग्रेस पार्षद ने कहा कि बरसों की समस्या थी कि नाला नहीं बना था। भूमिपूजन अनोखा नहीं बहुत साधारण किया गया है। भूमिपूजन में अधिक खर्च कर काम करने में विश्वास नहीं रखते।

संघ चुनाव: मुरैना में RSS की बैठक में चुने गए प्रांत और क्षेत्र संघ चालक, अशोक पांडेय निर्वाचित हुए मध्यभारत के प्रांत संघचालक

कांग्रेस नेता ने की ये अपील

मौसूफ अहमद ने कहा कि काम अच्छा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पंडित जी ने निशुल्क: सहर्ष पूजा अर्चना की है। भूमिपूजन में ज्यादा पैसा खर्च करने से अच्छा है कि काम में अधिक पैसा लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी यह अपील की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H