अजयारविंद नामदेव, शहडोल. जिस कचरे से शहर की स्थिति बदहाल और बदतर हो जाती थी. जो कचरा बीमारियों का घर था, वही कचरा अब लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है. मध्य प्रदेश के शहडोल की धनपुरी नगर पालिका ने बेहतर कचरा प्रबंधन को लेकर एक अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत नगर से निकलने वाले कचरे से जैविक खाद बनाया जा रहा है.

जैविक खाद फलों और सब्जियों के अपशिष्ट सहित अन्य अपशिष्ट पदार्थों से तैयार किया जा रहा. इतना ही नहीं, खाद्य को बेचकर 80 हजार रुपए महीना की अर्निंग हो रही है. साथ ही 40 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिला है. राहत की बात यह है कि धनपुरी नगरपालिका को SLP में मध्य प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

Loksabha election 2024: आदिवासी सीटों पर प्रचार के लिए मिलेगा 55 दिनों का समय, विंध्य और महाकौशल में पहले और मालवा निमाड़ में आखिरी में मतदान

घर-घर से कचरा और जूठन उठाती है पालिका

आय के मामले में प्रदेश में अपना एक अलग पहचान बनाने वाली शहडोल संभाग की सबसे धनी नगर पालिका धनपुरी नवाचारों के मामले में कमाल कर रहा है. यहां नगर पालिका द्वारा घर–घर से कचरा और जूठन उठाती है. फिर उससे जैविक खाद बना कर बजार में बेचकर अच्छी कमाई कर रही है. नगर परिषद की बनाई इस खाद की बाजार में डिमांड भी काफ़ी है.

Lok Sabha Election 2024: भोपाल में 2,363 केंद्र पर होगी वोटिंग, 23 लाख मतदाता चुनेंगे नया सांसद, जानिए अधिसूचना-नामांकन और मतदान की पूरी डिटेल

कचरा बना राजस्व का जरिया

नगर के रसोई घर का जूठन और नगर के सार्वजनिक जगहों पर मिलने वाला कचरा महज कचरा था, मगर अब राजस्व का बड़ा जरिया बन गया है. शहर का सारा कचरा एक साथ एकत्रित करके डंपिंग यार्ड में कचरा पहुंचने के बाद इसमें जूठन आदि को वर्मी कम्पोस्ट में बदलकर उससे जैविक खाद बनाई जा रही है और जैविक खाद तैयार हो रहा है.

पॉवर गॉशिप: जब टिकट फाइनल कमेटी के सदस्य ने खुद का आगे बढ़ाया नाम… पिछले वादे को विरोधियों ने बनाया मुद्दा, फंसा दिया टिकट… चाहत कम नहीं फिर बनना है सांसद, टिकट कटा तो छोड़ी पार्टी… IAS अधिकारी का तबादला, अब बीवी के ट्रांसफर के लिए परेशान

जैविक खाद की बढ़ रही डिमांड

धनपुरी में तैयार हो रही जैविक खाद को आमजन घर के बाग-बगीचों और किसान खेतों के लिए खरीद रहे हैं. इस जैविक खाद की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. जैविक खाद फलों और सब्जियों के अपशिष्ट सहित अन्य अपशिष्ट पदार्थों से तैयार किया जा रहा. उतना ही नही खाद्य को बेचकर 80 हजार रुपए महीना की अर्निंग हो रही है. साथ ही 40 से अधिक लोगो को रोजगार भी मिला है. राहत की बात यह है कि धनपुरी नगरपालिका को SLP में मध्य प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H