रोहित कश्यप,मुंगेली. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनोखी पहल करते हुए मुंगेली पुलिस ने मंगलवार को एक नई पहल की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने संभाग आयुक्त टीसी महावर और रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता शामिल हुए. मतदाता जागरूकता से संबधित इस कार्यक्रम में मुंगेली एसपी पारुल माथुर के निर्देशन में सिटी कोतवाली परिसर में रंगोली व स्ट्रेच्यू बनाकर वोटिंग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया.
इस दौरान आमजनो सहित पुलिस विभाग के अफसर, कर्मचारी, महिला कमांडो तथा एनसीसी के सदस्यों को मतदान करने व अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने कमिश्नर एवं आईजी ने शपथ दिलाई.
कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर टीसी महावर ने जहां उपस्थित पुलिस कर्मियों, लोगों को मतदान के महत्वपूर्ण व आवश्यक अधिकार बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया. वहीं आईजी प्रदीप गुप्ता ने मतदाता जागरूकता के तहत मुंगेली पुलिस की ओर से की गई अभिनव पहल के लिए एसपी पारुल माथुर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस अनोखी पहल को अन्य जिलों में भी प्रारंभ कराया जाएगा.
इसके अलावा पुलिस को निष्पक्ष निडर और बिना किसी दबाव के चुनाव करने के लिए भी आईजी ने सभी पुलिस को शपथ दिलाई. इस दौरान आईजी प्रदीप गुप्ता ने उपस्थित नागरिक और पुलिस कर्मियों के संग स्ट्रेच्यू के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई.