दिल्ली. आजकल मनपसंद नौकरी पाना बेहद मुश्किल काम है. नौकरी में ज्यादातर लोग काम के बोझ से अलग परेशान रहते हैं लेकिन अगर आपसे ऐसी नौकरी करने को कहा जाय जिसमें सिर्फ 9 घंटे सोना हो और सैलरी एक लाख रुपये महीने की मिले तो आज जरूर इस नौकरी को करना चाहेंगे.
हम आपको एक शानदार जॉब के बारे में बता रहे हैं, जिसको आप हर हालत में करना चाहेंगे. इस जॉब में न तो आपको काम करना है और न ही कंप्यूटर के सामने बैठना है. इसमें आपको अपनी शिफ्ट के पूरे 9 घंटे सिर्फ सोना है और इसके लिए आपको एक लाख रुपये भी मिलेंगे.
बेंगलुरू की एक ऑनलाइन स्लीप सॉल्यूशन फर्म ने एक खास ऑफर दिया है. कंपनी ने इसे वेकफिट स्लीप इंटर्नशिप का नाम दिया है. इसमें चुने गए लोगों को कंपनी की तरफ से मैट्रेस दिए जाएंगे. जिन पर आपको 9 घंटे की नींद पूरी करनी होगी. कंपनी के दिये मैट्रेस पर सोने के बाद आपको ये बताना होगा कि आपकी नींद कैसी रही.
आपको इस नौकरी में 100 दिन तक हर रोज 9 घंटे की नींद पूरी करनी होगी. जिसके लिए कंपनी आपको एक लाख रुपये देगी. अगर आप 9 घंटे नहीं सोते हैं तो आपको ये नौकरी नहीं मिलेगी. आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके इस नौकरी के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
https://www.wakefit.co/sleepintern