भीषण गर्मी के कारण देश के हर कोने में लोग परेशान हैं. कई हिस्सों में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड तोड़ तापमान के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. भीषण गर्मी को मात देने के लिए हर कोई अपने अपने तरह से कई तरीकों का सहारा ले रहा है. भारत के लोग किसी भी तरह का जुगाड़ बनाने में काफी माहिर हैं. चाहे गर्मी हो या फिर ठंडी कोई न कोई जुगाड़ बन जाता है. खासकर शादी का घर हो तब तो पूछो ही मत. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखने को मिला तपती और चुभती गर्मी में बारात निकाली गई.

इस बारात में एक पिछले दिनों हमने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बारात के साथ कूलर ले जाते हुए देखा था. अब एक और नया जुगाड़ देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बारात के सभी सदस्य एक पंडाल की छाया में आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो सूरत का बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – इस दिन आएगा महेश बाबू की ‘सरकारू वारी पाटा’ का ट्रेलर, जानिए की होगी फिल्म रिलीज…

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एक बारात आगे बढ़ रही है और कुछ लोग एक विशाल पंडाल के अंदर नाच रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पंडाल मूविंग है और सड़क पर आगे की ओर बढ़ रही है. जैसे-जैसे पंडाल आगे बढ़ रहा है, नीचे मौजूद बाराती भी नाचते-गाते आगे की तरफ जा रहे हैं. यह जुगाड़ देखकर हर कोई दंग रह गया.

भीषण गर्मी से निजात पाकर बाराती भी मजे से डांस कर रहे हैं. सभी को ढोल की थाप पर नाचते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूल्हे को घोड़े पर बैठाया गया है. पिछले दिनों हमने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बारात के साथ कूलर ले जाते हुए देखा था.

इसे भी पढ़ें – दूसरी बार दुल्हन बन सकती हैं Karisma Kapoor ! चुप्पी तोड़ कही ये बात …

ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सन शेड और सुरक्षित घेरे में चलने वाली बारात. यह इनोवेशन लोगों को भा गया.’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, और लोग बारात निकालने के इस ट्रिक से प्रभावित हुए. एक यूजर ने लिखा, ‘हम भारतीय जुगाड़ किंग हैं.’ जबकि दूसरे ने लिखा, ‘बढ़िया आइडिया है. यह आइडिया यह भी सुनिश्चित करता है कि ज्यादा से ज्यादा बाराती छाया के भीतर रहें जिससे यातायात आसान हो.’

साल 2022 के मार्च से देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम में लू का प्रकोप बना रहेगा. जबकि मध्य भारत और पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक लू चलेगी.