दिल्ली. कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. प्यार उम्र, देश और जाति का बंधन नहीं मानता. अक्सर ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं कि प्यार में शख्स कुछ भी कर गुजर जाता है. ऐसी ही एक कहानी मोरक्को के राजा की है.

दरअसल अफ्रीकी देश मोरक्को के राजा किंग मोहम्मद ने 1999 देश के राजा के तौर पर राजगद्दी संभाली. किंग मोहम्मद देश में बेहद लोकप्रिय हैं. जितने लोकप्रिय ये हैं उतनी ही लोकप्रिय उनकी प्रेम कहानी है. किंग मोहम्मद की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.

ये किसी प्राइवेट पार्टी में गए थे. उस पार्टी में आई बेहद साधारण परिवार की सलमा पर किंग का दिल आ गया. फिर क्या हुआ, उन्होंने बिना तामझाम के सलमा से मुलाकातों औऱ बातचीत का दौर शुरु किया जो धीरे-धीरे प्यार में तब्दील होता गया. करीब तीन साल तक प्यार की पींगें बढ़ाने के बाद 21 मार्च 2002 को बेहद साधारण परिवार की सलमा के साथ शादी कर ली. शादी के बाद सलमा को शाही परिवार ने अपना लिया औऱ उनको देश की सबसे बड़ी होल्डिंग कंपनी की कमान दे दी गई.

सलमा आज न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि बुद्धिमत्ता औऱ धन दौलत के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती हैं. फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक किंग मोहम्मद के पास करीब 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है. आज सलमा भी दुनिया की कुछ चुनिंदा रईसों में गिनी जाती हैं. उनकी कहानी बताती है कि आज भी प्रेम में अमीरी-गरीबी औऱ कई दूसरी चीजें आड़े नहीं आती.