दिल्ली. पड़ोसी देश श्रीलंका में चुनावों की गहमागहमी है. इस बीच देश के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने महिलाओं को लुभाने के लिए अनोखी पेशकश की है. जिसे महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं

श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सजित प्रेमदासा ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए अनूठा वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति चुनाव जीत गए तो सभी महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराएंगे.

प्रेमदासा ने कहा कि अगर इसके लिए मुझे ‘पैडमैन’ कहा जाएगा तो मेरे लिए ये गौरव की बात होगी. उन्होंने कहा कि वे महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने को प्रतिबद्ध हैं और महिलाओं के हितों के लिए काम करते रहेंगे. श्रीलंका में 16 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.