दिल्ली। आजकल इश्क भी लोगों से जो ना करवा दे वो कम है। ऐसे ही एक हैरतअंगेज मामले में एक शादीशुदा महिला दूसरी महिला से इस कदर इश्क कर बैठी कि उसने पति को भी छोड़ दिया और घर से फरार हो गई।
भिलाई शहर के रानीतराई इलाके की रहने वाली एक युवती पिछले छह माह से घर से लापता थी। पुलिस को आशंका थी कि शायद युवती मानव तस्करों के हाथ न लग गई हो। पुलिस को आखिरकार युवती का पता चल गया। जब पुलिस युवती की लोकेशन हैदराबाद में पहुंची तो वहां के नजारे देखकर पुलिस के होश उड़ गए। दरअसल ये युवती एक अन्य महिला के साथ बकायदा पति पत्नी की तरह रह रही थी। अब पुलिस ने भी ये सीन देखकर अपना माथा पीट लिया।
पुलिस ने जब युवती से घर वापस चलने को कहा तो युवती ने पुलिस के साथ वापस लौटने से मना कर दिया। इसके पीछे की वजह जानकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई। युवती ने एक महिला से समलैंगिक विवाह कर लिया था। पंद्रह दिन पहले दोनों भागकर हैदराबाद गए थे। वहां पर शादी करने के बाद दोनों पति-पत्नी की जिंदगी गुजार रहे हैं। पुलिस इस अजब गजब प्रेम कहानी को देखकर हैरान है।