हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी में एक बेहद रोचक वाक्या सामने आया है। यहां एक व्यक्ति गांव में अवैध शराब बेचा करता था। सरपंच सहित जिम्मेदार नागरिकों ने उसे ऐसा न करने के लिए समझाया लेकिन जब वह नहीं माना और शराब बंदी में आड़े आने लगा तो उसका गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया गया। हुक्का पानी बंद किये जाने से नाराज शराब कोचिये ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।
मामला मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत आऩे वाले ग्राम पंचायत मानिकचौरी का है। यहां रहने वाले जोगी नायक और उसके परिवार का गांव में हुक्का पानी बंद कर दिया गया। हुक्का पानी बंद किये जाने के पीछे बताया जा रहा है कि जोगी नायक गांव में अवैध शराब बेचा करता था। ग्रामीणों को शराब की बुरी लत से बचाने के लिए सरपंच सहित अऩ्य ग्रामीण गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू करना चाहते थे। लिहाजा उन्होंने जोगी नायक को शराब ना बेचने की नसीहत दी। लेकिन जब उस पर इसका असर नहीं हुआ तो उसका हुक्का पानी सब बंद कर दिया गया। जिसका नतीजा यह निकला कि गांव का कोई भी व्यक्ति जोगी नायक और उसके परिवार के किसी भी सदस्य से किसी भी तरह का कोई भी ना तो लेन देन करते हैं और ना ही उनसे कोई बातचीत करता है।
जोगी नायक का कहना है कि सात माह हो गया उसका सामाजिक बहिष्कार किये। उसे गांव में राशन पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीण भी उसके साथ बोलचाल बंद कर दिए हैं। वह अपने पत्नी और तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ रह रहा है। अब उसे गांव के बाहर से राशन पानी लेना पड़ रहा है।
उसका कहना है, “मेरा खुद का छोटा सा होटल है, वहां भी कोई नहीं आता.. अब मेरे सामने भूखे रहने की स्थिति बन गई है। बच्चे भी खाने का कोई सामग्री लेने किसी दुकान में जाते हैं तो उन्हें भी भगा दिया जाता है, उनके साथ कोई बात भी नहीं करता। यदि कोई बात करे या उससे मिले तो उसे पांच हजार का दंड भरना पड़ता है।” जोगी नायक का आरोप है कि सरपंच का रिश्तेदार भी गांव में अवैध शराब बेचा करते हैं लेकिन उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सरपंच रामायण साहू का कहना है कि जोगी नायक अवैध शराब बेचा करता था, वह अवैध शराब बेचने की वजह से वह जेल भी जा चुका है। उसे शराब बिक्री करने से मना किये लेकिन उसके बाद भी वह शराब बेचता था। उसका किसी तरह का बहिष्कार नहीं किया गया है, उसे शराब बेचने से मना किया गया हैं लेकिन नहीं मानता था, उसके पास दो पाव शराब मिला था। हम गांव में पूर्ण शराबबंदी करना चाहते हैं ताकि गांव का माहौल खराब न हो।
इधर इस मामले में जोगी नायक ने पचपेड़ी पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। उसने थाना में सरपंच रामायण साहू, उप सरपंच गणेश नायक, विजय नेताम, रवि ठाकुर, दिलेश्वर नेताम और लक्ष्मण चतुर्वेदी के नाम से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
उधर थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने इस मामले में कहा कि समाज से किसी भी व्यक्ति को बहिष्कार करने का अधिकार नहीं है, यदि ऐसा है तो जांच करवाई जाएगा और जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।