दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। इस बीच एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद अपने बच्चों का बेहद अनूठा नाम रखा जो कि चर्चा में है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। मेरठ में एक दंपति को जब जुड़वा बच्चे पैदा हुए तो उसने उनके नाम कोरोना संकटकाल में सबसे ज्यादा प्रचलित दो शब्दों सैनिटाइजर और क्वारंटाइन के नाम पर रखने का फैसला लिया। मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र की निवासी एक महिला ने निजी अस्पताल में जुड़वां बेटों को जन्म देने के बाद उनका अनूठा नामकरण किया।
इन बच्चों का नामकरण ऐसा दिलचस्प करने के पीछे भी बेहद रोचक कहानी है। दरअसल, धर्मेंद्र कुमार नामके शख्स की पत्नी वीनू का कई अस्पताल ने कोरोना संक्रमण के डर से प्रसव कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद आखिरकार एक डॉक्टर प्रसव कराने के लिए तैयार हुई। कोरोना के चलते कई दिक्कत उठाने वाले दंपति ने आखिरकार यादगार के तौर पर इस संकट से जुड़े दो नाम सैनिटाइजर और क्वारंटाइन के नाम अपने बेटों को दे दिये।